Disclaimer

Disclaimer & Disclosure

विद्यादूत (vidyadoot.com) पूर्णतया शिक्षा को समर्पित एक शैक्षिक वेबसाइट है, जो कई विषय-विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा संचालित होती है | विद्या-दूत में प्रकाशित सभी लेख विषय-विशेषज्ञों द्वारा लिखे जाते है | हमारा यह पूर्णतः प्रयास रहता है कि हर लेख सही और ज्ञान से परिपूर्ण रहें, फिर भी कुछ न कुछ मानवीय भूल रह सकती है |

हमारे लेख विभिन्न शैक्षिक विषयों जैसे इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, अर्थशास्त्र, करेन्ट अफेयर्स, विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, दर्शनशास्त्र, जॉब न्यूज़/एजुकेशन न्यूज़ से सम्बन्धित हैं | हमारा प्रयास रहता है कि इन विषयों से सम्बन्धित अतिमहत्वपूर्ण, ज्ञानवर्धक और परीक्षोपयोगी लेख प्रस्तुत किये जाये |

लेकिन हम यह भी मानते है कि पोस्ट की गयी जानकारियों/लेखों में कुछ कमियां/त्रुटियाँ/मानवीय भूल रह सकती है | हम इस हेतु कोई ज़िम्मेदारी नही लेते है | आप किसी भी लेख का उपयोग करते समय अपने स्तर से इसकी सत्यता की जाँच कर लें |

विद्यादूत वेवसाइट पर पोस्ट करने से पूर्व हर लेख की गुणवत्ता की पूरी तरह से जाँच की जाती है और हमारी पूरी कोशिश रहती है कि किसी भी लेख में कोई त्रुटि/कमी न रह जाये | लेकिन अगर किसी सज्जन/संस्था को किसी लेख /पोस्ट में कोई त्रुटि या कमी दिखती है तो हमे कमेंट या ईमेल के माध्यम से जरुर बता दे, हम इसे तुरंत सुधार लेंगें |

आपका प्यार व विश्वास पाने के लिए विद्यादूत के विषय-विशेषज्ञों की टीम निरन्तर उच्चकोटि और ज्ञान से परिपूर्ण लेख तैयार करने की कोशिश में लगी रहती है | विद्यादूत वेबसाइट और इसके पोस्ट से सम्बन्धित आपके सुझाव या शिकायत का हम स्वागत करते है | हमे आपके कमेंट्स और ईमेल का इंतजार रहेगा |

धन्यवाद

Email : [email protected]